जिला जेल धमतरी में जिला न्यायाधीश, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण

धमतरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामकुमार तिवारी, कलेक्टर  अविनाश मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा आज जिला जेल धमतरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर के सभी प्रभागों एवं बैरकों का भ्रमण कर बंदियों से सीधे संवाद स्थापित किया।

उन्होंने परिरूद्ध बंदियों से अधिवक्ता नियुक्ति की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि जेल परिसर में किसी प्रकार का जातिगत भेदभाव या असमानता न हो। अधिकारियों ने बंदियों से व्यक्तिगत स्तर पर चर्चा कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना।

निरीक्षण उपरांत बोर्ड ऑफ विजिटर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेल विजिट बुक का अवलोकन करते हुए अधिकारियों ने जिला जेल में उपलब्ध स्वच्छता व्यवस्था, अनुशासन तथा प्रशासनिक प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जेल प्रशासन को बंदियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, जेल अधीक्षक श्री एन. के. डहरिया, सहायक जेल अधीक्षक तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल प्रशासन को नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने, बंदियों को स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराने और सुधारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल केवल दंड का स्थान नहीं, बल्कि सुधार और पुनर्वास का भी केंद्र होना चाहिए।

Previous Post Next Post