DHAMTARI भारतीय स्टेट बैंक एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ

धमतरी। भारतीय स्टेट बैंक एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कैंपेन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित फ्लैग ऑफ सेरेमनी में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महापौर रामू रोहरा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आम नागरिकों को सतर्क रहकर जागरूक बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैंक, पुलिस और प्रशासन का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से समाज को साइबर अपराधों से बचाने में मददगार साबित होगा।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अज्ञात लिंक, कॉल और मैसेज से सावधान रहें तथा किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

इस अवसर पर एसबीआई के अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




Previous Post Next Post