धमतरी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना केरेगांव को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सियादेही निवासी लल्लू ढाबा संचालक विकास गेडाम अपने ढाबे में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी केरेगांव एवं पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी को अवैध शराब बिक्री करते पाया गया.
मौके से बरामद सामग्री
35 पौवा देशी प्लेन शराब – 2,800/-रूपये
08 पौवा अंग्रेजी शराब – 1,390/-रूपये
बियर 03 नग – 600/-रूपये
अवैध बिक्री की रकम – 3,550/-रूपये
मोबाइल 02 नग कीमती 20,000/-रूपये
कुल जुमला - 28,340/-रूपये
आरोपी विकास गेडाम के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम पता : विकास गेडाम पिता रामनारायण गेडाम उम्र 26 वर्ष,साकिन सियादेही,अरौद वार्ड नं.02 थाना केरेगांव,जिला धमतरी (छ.ग.)
एसपी धमतरी के निर्देश पर अभी हाल में ही सभी ढाबा संचालकों की मिटिंग लेकर अवैध शराब नही पिलाने एवं ना ही अवैध शराब की बिक्री करने के सख्त निर्देश दिये गए थे।साथ ही सभी ढाबा संचालकों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिये गए थे। आने वाले समय में भी ढाबों की लगातार चेकिंग एवं कार्यवाही की जायेगी।