VIDEO : छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ राजिम का बेहतरीन कार्यक्रम, पोला महोत्सव पर विभिन्न खेलों का आयोजन

 प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी पोला पर्व के अवसर पर राजिम नवयुवक मंडल (छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ राजिम) द्वारा पोला महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से पुराना मेला मैदान राजिम में विभिन्न खेलो के साथ आयोजित किया गया । प्रथम सोपान में बैल पूजन  के साथ  कार्यक्रम का शुभारभ अतिथियों द्वारा किया गया  मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम ने अपने उद्बोधन में खेल को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही एवं एक स्वस्थ शरीर के लिए खेल के महत्व को बहुत सुंदर एवं संक्षिप्त में बताया और समझाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राघोबा महाडिक पूर्व जनपद अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में  छत्तीसगढ़ में  पोला पर्व के महत्व  को बताया और खिलाड़ियों को विजय श्री का अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिए है । विशेष अतिथि के रूप में आए सुनील श्रीवास्तव एवं पवन गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए है।

इसी प्रकार द्वितीय सोपान समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष श्री महेश यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि और शिल्ड प्रदान किए साथ में आए हमारे विशेष अतिथि डॉक्टर ए के शर्मा जी सेवानिवृत बी एम ओ ने भी पुरस्कार के साथ साथ अपना  बधाई भी खिलाड़ियों को प्रेषित किए ।

 जिसमें कबड्डी पुरुष एवं महिला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है पुरुष कबड्डी में 18 एवं महिला कबड्डी में 10 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पुरुष कबड्डी   फाइनल आरंग और मस्तूरी बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें आरंग की टीम बहुत ही सुंदर ढंग से मस्तूरी की टीम को हराकर विजय श्री का ताज अपने नाम कर प्रथम पुरस्कार 15001/- एवं शिल्ड पर अधिकार किया साथ ही साथ उपविजेता का खिताब मस्तूरी ने 10001/- एवं शिल्ड के साथ अपने नाम किया ।

इसी प्रकार महिला कबड्डी में प्रथम स्थान पेंड्रा नगर (मरवाही )की  टीमें 10001/- एवं शिल्ड अपने नाम किया एवं उपविजेता का खिताब पेंड्रा जिला की टीम ने 7001/- एवं शिल्ड के साथ अपने नाम किया। 

इसी प्रकार महिला रस्सी खींच में पेंड्रा नगर की टीम प्रथम एवं जय बाबा गरीबनाथ राजिम की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

खुर्शी दौड़ में प्रथम पुरस्कार प्रगति क्लब रायपुर से सदस्य त्रिवेणी कुमार को एवं द्वितीय स्थान राजिम की बेटी अंजलि पटेल को गया  है।

बैल पूजन के साथ ही सजावट में राजिम के सुरेंद्र पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किए है।




कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र शर्मा एवं जय शर्मा ने किया, और पूरे आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति के सदस्यगण श्री देवेंद्र शर्मा (अध्यक्ष छ. ग. बेरोजगार संघ राजिम नवयुवक मंडल), भावेश ठाकुर, धीरेन्द्र शर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा, सुनील जैन, पवन सोनी, हेमंत साहू, राजेंद्र गुप्ता,लीलेश्वर यदु 

रमेश नागवानी, संतोष शर्मा, संजय ठाकुर,बाबा ठाकुर, सुनील यादव, गजाधर सिंह ठाकुर, सागर निषाद, अजय पटेल, लिनेश तिवारी, योगेश साहू,यानेन्द्र सिन्हा, जितेंद्र सोनी, संजय साहू, जय शर्मा, दिव्यांश शर्मा, श्रेयांश शर्मा, आयुष शर्मा, सुजल निषाद, एवं डिगेश साहू बहुत ही जोर शोर से बारिश के बूंदों के साथ मैदान में खड़े रहे ।

Previous Post Next Post