धमतरी- जिले के समग्र विकास, सड़कों के उन्नयन तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर, धमतरी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के बीच आज एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इस सामूहिक चर्चा में जिले की प्राथमिक आवश्यकताओं, अधूरी विकास योजनाओं एवं सड़कों के उन्नयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, वरिष्ठ भाजपा नेता कवींद्र जैन एवं विशाल रामरख्यानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से आग्रह किया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति में शीघ्र सुधार लाया जाए तथा शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन जनहित में निरंतर कार्य कर रहा है और समन्वय से जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।