DHAMTARI : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान संपन्न

धमतरी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर नगर निगम धमतरी द्वारा विशेष सफाई अभियान का आयोजन बिलाईमाता मंदिर के सामने किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना तथा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना था।

कार्यक्रम की शुरुआत निगम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों  द्वारा श्रमदान से की गई। मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में फैले कचरे, गंदगी तथा प्लास्टिक की थैलियों को एकत्र कर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। साथ ही नालियों एवं सड़क किनारे की सफाई भी की गई। निगम कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय वार्डवासियों और स्वयंसेवी संगठनों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।



इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह सभी की जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें तथा खुले में गंदगी फैलाने से बचें। साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कम करने और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने की आदत विकसित करने का आह्वान किया।

आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि धमतरी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। यदि सभी मिलकर सहयोग करें तो शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आगे भी इसी तरह सहयोग जारी रखने का अनुरोध किया गया। उक्त सफाई अभियान में नगर निगम जल विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर,पूर्व पार्षद धनीराम सोनकर ,उपायुक्त पीसी सार्वा,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,प्रभारी सहायक स्वस्थ्य अधिकारी शशांक मिश्रा एवं निगम सफाई कर्मचारी,स्वच्छता दीदी एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे l

Previous Post Next Post