कसावाही के आश्रित ग्राम मढ़वापथरा में पूर्व विधायक रंजना साहू की अनुशंसा से स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं सहकारी उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ पूर्व उनके करकमलों से हुआ सम्पन्न, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी सुविधा
धमतरी-ग्राम पंचायत कसावाही के आश्रित ग्राम मढ़वापथरा में आज एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा उसी भवन में सहकारी उचित मूल्य की राशन दुकान का शुभारंभ किया गया।
सामुदायिक भवन का निर्माण रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा पर स्वीकृत हुआ था, जिसका विधिवत लोकार्पण उनके करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके साथ ही, ग्रामवासियों के लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, इसी भवन में सहकारी उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ भी किया गया। इस दुकान के शुरू हो जाने से ग्राम मढ़वापथरा के लोगों को अब राशन के लिए 5 किलोमीटर दूर अन्य ग्राम में नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा ग्रामीणों को समय, श्रम और धन तीनों की बचत कराएगी तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे गांव में ही प्राप्त हो सकेगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि यह सुविधा गांव के लिए एक वरदान है, लंबे समय से सामुदायिक भवन व राशन की दुकान गांव में खोले जाने की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हुई। रंजना साहू के प्रयासों से यह संभव हुआ है, जिसके लिए समस्त ग्रामवासी उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
उद्बोधन में रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास के लिए वे हमेशा समर्पित रही हैं और रहेंगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि सहकारी दुकान जैसी सुविधाएं ग्रामीण जीवन को और सरल बनाएंगी।
इस अवसर पर जनपद सदस्य पार्वती मोहित साहू, जनपद सदस्य निर्माण समिति की सभापति अनिता यादव, पूर्व महामंत्री गंगरेल मंडल के नरेश यादव, ग्राम पंचायत सरपंच खोमन मंडावी, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश नेताम, आत्माराम नेताम, सीताराम नेताम, गंगा बाई उईके, क्रांति बाई साहू, खिलेंद्री बाई उईके, पुणई बाई ओटी, तिजिया बाई नेताम, गोदावरी नेताम, दिलीप कुमार उईके, लेख राम साहू, लीलाराम मण्डावी, आनंद राम नेताम, हेमलाल मण्डावी, छबिलाल, केशव नेताम, वासुदेव निषाद, संतु राम मरकाम, आनंद राम ओटी, चेतन मलागर, राजेश नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।