DHAMTARI : लूट की वारदात, पुलिस ने किया खुलासा - दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी : कोतवाली पुलिस ने लूट मामले का खुलासा कर दिया है जिसमें दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कार्यवाही में लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,लूटा गया मोबाइल एवं बैग सहित सामान जब्त किये गए हैं. प्रार्थी से आरोपियों की शिनाख्ती कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

घटना का विवरण 

दिनांक 31.10.2025 को प्रार्थी कमलकिशोर बेलर ग्राम से अपने घर धमतरी लौट रहा था। रास्ते में नहर नाका के पास शराब दुकान से शराब लेकर लौटते समय शाम 05:00 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने लिफ्ट मांगते हुए उसे रोक लिया। प्रार्थी द्वारा मोटरसाइकिल रोकने पर दोनों व्यक्ति उसके वाहन में पीछे बैठ गए और गंगाअमली नहर किनारे झाड़ियों के पास रुकवाकर प्रार्थी से पैसे की मांग करने लगे।

 पैसे देने से मना करने पर दोनों ने मारपीट कर 40 रुपये नगद, एक कॉलेज बैग (मूल्य 500/- रूपये), Realme Narzo 50 मोबाइल (7,000/-रूपये), तथा मोटरसाइकिल Hero Deluxe (20,000/- रूपये) लूटकर कोलियारी की ओर भाग गए। उक्त घटना पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में तत्काल अपराध क्रमांक 298/2025 धारा 309(6) भा.न्या.सं. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस की वैधानिक कार्यवाही

विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लगातार आरोपियों की पतासाजी की गई।

जिसका मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी

(01) राहुल बारले पिता गब्बर बारले उम्र 21 वर्ष

(02)कमलेश खुटेल उर्फ भुरू पिता महेश्वर खुटेल उम्र 20 वर्ष

दोनों निवासी जालमपुर सतनामी बस्ती, धमतरी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपीगण ने बताया कि उन्होंने लूटे गए मोबाइल फोन को साथी के पास, बेग को कमलेश के पास एवं मोटरसाइकिल को राहुल बारले के पास रखा था।

आरोपियों से बरामदगी

 आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर पुलिस ने निम्न वस्तुएँ बरामद कीं:

● हीरो डिलक्स मोटरसाइकिल (CG-05-AH-9684) — आरोपी राहुल बारले से

● कॉलेज बैग, जिसमें जमीन नापने का टेप, कंपनी के दस्तावेज एवं आईडी कार्ड 

आरोपी कमलेश खुटेल से

● सभी बरामद वस्तुओं को गवाहों की उपस्थिति में विधिवत् जप्त कर कब्जे में लिया गया।

शिनाख्ती कार्यवाही 

घटना के संबंध में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट  के समक्ष प्रार्थी द्वारा आरोपियों की पहचान (शिनाख्ती) की गई। पूरे प्रकरण में आरोपियों का अपराध करना प्रमाणित पाए जाने पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. एसपी. धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  टीम द्वारा यह सफल कार्यवाही की गई।

आरोपियों का नाम

(01) राहुल बारले पिता गब्बर बारले उम्र 21 वर्ष

 (02)कमलेश खुटेल उर्फ भुरू पिता महेश्वर खुटेल उम्र 20 वर्ष

दोनों निवासी जालमपुर सतनामी बस्ती, धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.)


धमतरी पुलिस की अपील:

धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपका सहयोग अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण है।

Previous Post Next Post