धमतरी- आगामी 15 नवंबर से प्रदेश सरकार द्वारा 3100 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ की जानी है। इसी के मद्देनज़र धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरौद (डू) के किसान आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के निज निवास पहुंचे। किसानों ने इस अवसर पर अपने क्षेत्र में धान खरीदी की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग रखी।
किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत अरौद (डू) के अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्राम - पटौद, बरबांधा, सिलतरा, कलारबाहरा, पाहारियाकोन्हा, पटेलगुड़ा, किशनपुरी, उरपुटी, कान्दरी वर्तमान में धान उपार्जन केंद्र बारगरी (सहकारी समिति क्रमांक 1123, मोंगरागहन) से जुड़े हुए हैं। यह केंद्र इन ग्रामों से लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। किसानों ने बताया कि इतनी दूरी तय कर धान बेचने जाना उनके लिए आर्थिक रूप से कठिन है, साथ ही परिवहन खर्च, समय की बर्बादी और बार-बार आने-जाने की समस्या से भी उन्हें जूझना पड़ता है। इस कारण उन्होंने ग्राम पंचायत अरौद डू के आश्रित ग्राम पाहारियाकोन्हा पटेलगुड़ा में एक वैकल्पिक धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग रखी।
किसानों की भावनाओं और कठिनाइयों को समझते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने तुरंत ही सहकारिता विभाग के मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर इस विषय को उनके संज्ञान में लाया, उन्होंने किसानों की मांग को शीघ्र ही पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए धान खरीदी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिए। किसानों ने रंजना साहू के इस संवेदनशील और त्वरित पहल के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। किसानों ने कहा कि रंजना साहू हमेशा किसानों, ग्रामीणों और आम जनता के हितों की आवाज़ बनकर उनके बीच खड़ी रहती हैं। इस अवसर पर रंजना साहू ने कहा कि किसानों की सुविधा और हित हमारे लिए सर्वोपरि है। धान उपार्जन के समय किसी भी किसान को कठिनाई न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। किसानों की हर उचित मांग को सरकार तक पहुँचाना और उसका समाधान कराना मेरा दायित्व है। उनकी इस पहल से क्षेत्र के किसानों में हर्ष का माहौल है। किसानों को धान खरीदी प्रारंभ होने के पुर्व ही शीघ्र ही पाहारियाकोन्हा पटेलगुड़ा में वैकल्पिक धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था शुरू होगी, जिससे क्षेत्र के सभी किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

