अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती पर प्रदेश सहित धमतरी में भी अटल परिसर का लोकार्पण, CM विष्णु देव साय ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण

 धमतरी, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 115 शहरों सहित धमतरी में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल किया।


        धमतरी जिले के प्रवेश द्वार बायपास रोड स्थित अटल परिसर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का विधिवत लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि आज हम अटल जी की प्रतिमा के लोकार्पण के साक्षी बने हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी जी का ऐतिहासिक योगदान रहा है। आज छत्तीसगढ़ को बने 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और प्रदेश विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।


महापौर श्री रोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में धमतरी जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बायपास सड़क, रेलवे स्टेशन, हाईटेक बस स्टैंड, स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, महाविद्यालय भवन, सड़क चौड़ीकरण, उद्योग स्थापना, पेयजल आपूर्ति हेतु वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत केंद्र जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर हैं। इसके साथ ही सिहावा चौक से नहर नाका तथा रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले आठ महीनों में नगर के 900 आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं, जो विकास का स्पष्ट प्रमाण है।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को अनुकृति पत्र प्रदान किए गए तथा अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक कृपाराम साहू, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, शिरोमणि घोरपड़े सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया और धमतरी जिले में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पूर्व आगमन से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया।

कार्यक्रम में निर्मल बरड़िया, डॉ. एन. पी. गुप्ता, शशि पवार, कविंद्र जैन, अर्चना चौबे, निगम सभापति कौशिल्या देवांगन, अखिलेश सोनकर, तल्लीनपुरी गोस्वामी, हिमानी साहू, विभा चंद्राकर, बीथिका विश्वास, नीलेश लुनिया, अमित अग्रवाल सहित अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम पी. सी. सारवा तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post