DHAMTARI : सुशासन को सार्थक करने वाले युग पुरुष अटल जी की जयंती पर सभापति ने किया शत-शत नमन

प्रधानमंत्री के रूप कारगिल विजय, पोखरण का परमाणु विस्फोट, तथा नए राज्यों का निर्माण जैसे अनेक कार्य रहेंगे सदैव यादगार -: विजय मोटवानी

धमतरी- : आजादी के बाद पहली बार आजाद भारत के प्रधानमंत्री के रूप में ऐतिहासिक नेतृत्वकर्ता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सभापति आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा है कि दृढ़ निश्चय, कठोर परिश्रम तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण का सदैव भाव रखने वाले अटल जी का पूरा देश हमेशा ऋणी रहेगा श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि उन्होंने भारत के शौर्य साहस और पराक्रम का लोहा मनवते हुए पोखरण में परमाणु विस्फोट करते हुए महा शक्तियों को भी इस बात के लिए सोचने को मजबूर कर दिया कि सैन्य शक्ति का दृष्टिकोण से भारत किसी से कमजोर नहीं वहीं दूसरी ओर विश्व के सबसे दुर्गम एवं ऊंचे युद्ध मैदान कारगिल पर विजय का तिरंगा फहराकर अपने नेक इरादे को बता दिया कि भारत की तरफ आंख उठा कर देखने वाले की खैर नहीं है तो देश के अंदर लाखों करोड़ों लोगों की भावनाओं का पूरे सम्मान के साथ कद्र करते हुए पृथक छत्तीसगढ़, उत्तराखंड ,झारखंड का निर्माण कर विकास को एक नई ऊंचाई दी उनके द्वारा देश के उत्थान तथा जनता के विकास के लिए किए गए कार्य हमेशा जन-जन के मानस पटल पर चिरस्थाई रहेंगे।



Previous Post Next Post