धमतरी : लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते रविशंकर सागर बांध (गंगरेल) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 11 बजे की स्थिति में बांध का जल भराव 94 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कैचमेंट क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण वर्तमान में 15 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जो बढ़कर 25 हजार क्यूसेक तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।
जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए बांध से धीरे-धीरे पानी छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। प्रारंभिक चरण में लगभग 4 हजार क्यूसेक पानी एक-एक घंटे के अंतराल में नदी में छोड़ा जाएगा।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नदी किनारे बसे ग्रामवासियों को सतर्क रहने, आवश्यक एहतियाती कदम उठाने और सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते सावधानी बरतने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियो से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बांध व नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं।