DHAMTARI पानी की समस्या के समाधान हेतु महापौर रामू रोहरा का कमल विहार दौरा, अधूरी पाइपलाइन जल्द होगी पूरी

धमतरी। अंबेडकर वार्ड के कमल विहार क्षेत्र में लंबे समय से चल रही पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम धमतरी के प्रथम नागरिक एवं महापौर रामू रोहरा आज क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को नजदीक से जानने और समाधान के लिए स्वयं स्थल निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

महापौर श्री रोहरा ने कहा कि नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं में पानी की आपूर्ति सबसे महत्वपूर्ण है, और नगर निगम इसका स्थायी समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधूरी पड़ी पाइपलाइन बिछाने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के सभी घरों तक नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

इस दौरान महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा किया जाएगा।

वार्डवासी ने महापौर रामू रोहरा के त्वरित संज्ञान और समस्या समाधान के प्रति गंभीरता के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस पहल से जल्द ही क्षेत्र को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।



Previous Post Next Post