धमतरी नगर निगम धमतरी द्वारा रजत जयंती वर्ष एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आज इंडोर स्टेडियम परिसर (आमातालाब रोड) में सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। महापौर रामू रोहरा एवं आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर निगम अधिकारी, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में सैकड़ों सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें रक्तचाप, शुगर, नेत्र जांच, हीमोग्लोबिन परीक्षण सहित अन्य रोगों की जांच की गई।
चिकित्सकों ने कर्मियों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया एवं नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित कीं। निगम द्वारा कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं स्वच्छता सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनके अथक परिश्रम से ही शहर स्वच्छ और सुंदर बनता है। इसलिए उनके स्वास्थ्य एवं कल्याण की देखभाल हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का योगदान अतुलनीय है। उनके प्रति सम्मान और संवेदनशीलता दिखाना समाज का कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में सफाई मित्रों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए आभार व्यक्त किया और स्वच्छ धमतरी बनाने का संकल्प दोहराया।