राज्योत्सव 2025 : धमतरी में गूंजेगी छत्तीसगढ़ी सुरों की धमक, प्रसिद्ध गायक नितिन दुबे देंगे शानदार प्रस्तुति

धमतरी :  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में हर्ष और उत्साह से मनाने  सभी तैयारियां की जा रही है। जिला मुख्यालय धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा।

राज्योत्सव के पहले दिन का मुख्य आकर्षण होगा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक नितिन दुबे का लाइव संगीत कार्यक्रम, जो शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा।

छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़े गायक नितिन दुबे अपनी मधुर आवाज और लोक संस्कृति से ओत-प्रोत गीतों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने “चंदा रे ए मोर चंदा”, “मया हो मया”, “मोर संग चल हव ना”, “दाई-दऊ के दुआरा”, और “तोला देख के लागे सुगंध” जैसे सुपरहिट गीतों से छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी गायकी में छत्तीसगढ़ी लोकधुनों की मिठास और आधुनिक संगीत का सुंदर संगम देखने को मिलता है।



तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों की लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ, हस्तशिल्प प्रदर्शनियाँ, स्व-सहायता समूहों की प्रदर्शनी, और पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने  नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति और संगीत का आनंद लें तथा राज्य की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएँ।

Previous Post Next Post