DHAMTARI पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री व सेवन पर कड़ी कार्यवाही, 9 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज... हजारों रूपये के शराब एवं नकदी जप्त!

 धमतरी - एसपी के निर्देशन में जिलेभर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, शराब सप्लाई करने वालों एवं अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान धमतरी पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

अभियान के तहत पकड़े गए प्रमुख आरोपियों का विवरण इस प्रकार है 

■ 1️⃣ थाना सिहावा –

आरोपी गोपाल ध्रुव पिता राम प्रसाद ध्रुव उम्र 36 वर्ष निवासी रानीगांव थाना सिहावा अपने घर के आंगन में महुआ कच्ची शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब (कीमती 600/- रू.) एवं बिक्री रकम 150/- रूपये कुल 750/- रूपये जप्त कर थाना सिहावा द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

■ 2️⃣ चौकी बिरेझर, थाना कुरूद –

आरोपी नारायण बंजारे पिता श्रवण बंजारे उम्र 63 वर्ष निवासी अंवरी मिनीमाता चौक के पास देशी मसाला शराब बेचते हुए पकड़ा गया। कब्जे से 16 पौवा देशी मसाला शराब (1,600/- रू.) व नगदी 400/-रू. कुल 2,000/- रूपये जप्त कर चौकी बिरेझर द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

■ 3️⃣ थाना भखारा –

आरोपी संतु नगरची पिता स्व. कांता प्रसाद नगरची उम्र 50 वर्ष निवासी अंवरी भेंडसर मोड़ भखारा में देशी प्लेन शराब बेचते हुए पकड़ा गया। कब्जे से 16 पौवा शराब (1,280/-रूपये ) व 120/- रूपये नगदी कुल 1,400/- रूपये जप्त कर थाना भखारा द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

■ 4️⃣ थाना अर्जुनी –

आरोपी कौशल साहू पिता जयराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 आमदी अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब (1,200/- रूपये) व 300/- रू. नगदी कुल 1,500/-रूपये जप्त कर थाना अर्जुनी द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

■ 5️⃣ थाना सिटी कोतवाली धमतरी 

आरोपी कमलेश निषाद पिता धनसिंग निषाद उम्र 37 वर्ष निवासी भरारी थाना अर्जुनी को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। कब्जे से 15 पौवा देशी शराब (1,300/- रूपये) जप्त कर थाना सिटी कोतवाली द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

■ 6️⃣ थाना सिटी कोतवाली धमतरी –

आरोपी दिनेश कंवर पिता स्व. परदेशी राम कंवर उम्र 45 वर्ष निवासी बलियारा थाना अर्जुनी से 25 पौवा देशी शराब (2,000/- रूपये) व एक होंडा मोटरसाइकिल (10,000/- रूपये) कुल 12,000/- रूपये का सामान जप्त कर थाना सिटीकोतवाली द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

■ 7️⃣ थाना केरेगांव –

आरोपी बस्ती पारा, केरेगांव निवासी द्वारा घर की बाड़ी में अवैध शराब बिक्री हेतु रखी गई 03 लीटर महुआ शराब (450/- रूपये) एवं 200/-रूपये नगदी कुल 650/- रूपये जप्त कर थाना केरेगांव में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

■ 8️⃣ थाना कुरूद –

आरोपी रेखराम ध्रुव पिता रंजीत ध्रुव उम्र 29 वर्ष निवासी बैगा पारा कुरूद अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया। कब्जे से 13 पौवा देशी मसाला शराब (1,040/- रूपये) व 200/- रू. नगदी कुल 1,240/- रूपये जप्त कर थाना कुरुद द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

■ 9️⃣ थाना भखारा –

आरोपी हेमंत निषाद पिता खम्हन निषाद उम्र 29 वर्ष निवासी बगौद थाना कुरूद से 12 पौवा देशी मसाला शराब (1,080/-रूपये) व 460 रूपये नगदी कुल 1,540/- जप्त कर थाना भखारा द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

◆ उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही आबकारी एक्ट के तहत धमतरी पुलिस द्वारा 37 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है,

जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले एवं शराब पिलाने के लिए सामग्री उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।

●  साथ ही, पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन में तीन बार "ऑपरेशन निश्चय" अभियान चलाकर अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है, जिससे जनहित में सख्त संदेश दिया गया है कि अवैध मदिरा बिक्री या सेवन करने वालों पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

धमतरी पुलिस की अपील

 धमतरी पुलिस द्वारा  अपील की गई है की सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करना,अवैध रूप से शराब का विक्रय या परिवहन करना दंडनीय अपराध है।

 पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम या निकटतम थाने में दें।

Previous Post Next Post