केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट, रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक रोहनदीप साहू का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु किया गया है, वे धमतरी जिले के ग्राम दर्री, पोस्ट ऑफिस खरेंगा के निवासी है। यह शिविर धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश मे दिनांक 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस साहसिक शिविर में रॉक क्लाइम्बिंग (प्राकृतिक) (एलडीपी), पहाड़ पर चलने के शिष्टाचार पर व्याख्यान, कृत्रिम दीवार पर चढ़ना,सुबह की सैर के लिए फ्लैग पॉइंट का दौरा,जुम्मारिंग, रैपलिंग मैकेनिकल और क्लासिकल, छिपे हुए झरने की यात्रा, बैह नाले तक ट्रेकिंग और बल्ह नाला पर नदी पार करना, टेंट पिचिंग, पहाड़ों में जीवन रक्षा पर व्याख्यान,कैम्प फायर, त्रिउंड (2875 मीटर) तक ट्रेक एवम् और भी साहसिक कार्यक्रम का प्रशिक्षण शिविर के दौरान दिया जाएगा।रोहनदीप का चयन स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई की ओर से किया गया है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 10 छात्र और 10 छात्राएँ प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगी।
सिपेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्लास्टिक इंजीनियरिंग में अध्ययनरत सातवें सेमेस्टर के छात्र रोहनदीप साहू शुरुआत से ही राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाजसेवा से जुड़े विभिन्न रचनात्मक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं था विभिन्न प्रकार के आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया व अभी तक रोहनदीप साहू ने 8 बार रक्तदान किया है। रोहनदीप के इस चयन पर सिपेट रायपुर के प्रधान निदेशक और प्रमुख डॉ. आलोक कुमार साहू ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि रोहनदीप ने सिपेट कॉलेज का नाम पूरे राज्य में गौरवान्वित किया है। उनका यह चयन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। इसी तरह उमेश साहू मीडिया प्रभारी भाजपा जिला धमतरी ने भी उन्हें चयन पर बधाई प्रेषित किया है। ज्ञात हो कि उमेश साहू के द्वारा हर वर्ष छात्र छात्राओं को तकनीकी कॉलेज में पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं जिनके माध्यम से जिले के लगभग 10 से 12 बच्चे रोजगार सुधा होते हैं।

