DHAMTARI : बहुत जल्द तैयार होगा 500 सीटर अत्याधुनिक ऑडिटोरियम

 धमतरी/ शहरवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात साबित होने जा रही है। लंबे समय से प्रतीक्षित 500 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश करने वाला है। नगर निगम धमतरी द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पूर्व में सिविल (स्ट्रक्चर)संबंधित कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जबकि अब आंतरिक एवं बाह्य विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।

ऑडिटोरियम में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें फिटिंग-अरेंजमेंट, चेयर इंस्टॉलेशन, एकॉस्टिक ट्रीटमेंट, एचवीएसी (एयर कंडीशनिंग वेंटिलेशन सिस्टम), फॉल्स सीलिंग, कैटवॉक पाथवे निर्माण, विद्युतीकरण, ड्रेनेज सिस्टम और इलेक्ट्रिकल कक्ष जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। इन कार्यों को पूर्ण करने हेतु निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा निविदा खोलने की कार्यवाही वर्तमान में प्रगति पर है।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही निविदा कार्यवाही पूरी होगी, निर्माण कार्य को तीव्र गति से प्रारंभ किया जाएगा ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर ऑडिटोरियम का निर्माण पूर्ण किया जा सके। निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण की भी योजना बनाई गई है, जिससे यह भवन न केवल सुंदर बल्कि टिकाऊ और उपयोगी भी साबित हो।

इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण से धमतरी शहर को एक नई पहचान मिलेगी। यहां सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक एवं सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुसज्जित मंच उपलब्ध होगा। इससे स्थानीय कलाकारों और संस्थाओं को अपने प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर अवसर मिलेगा तथा शहर में बड़े आयोजनों की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

शहरवासियों में इस निर्माण को लेकर उत्साह का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस ऑडिटोरियम के बन जाने से धमतरी में सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा और शहर का गौरव बढ़ेगा। नागरिकों को अब जल्द ही एक आधुनिक, आकर्षक और पूरी तरह सुसज्जित 500 सीटर ऑडिटोरियम का तोहफा मिलने वाला है।


Previous Post Next Post