K.T.U. के “तरंग 2025” का दूसरा दिन रेट्रो और बॉलीवुड थीम में रंगा

  रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव “तरंग 2025” के दूसरे दिन परिसर रेट्रो और बॉलीवुड थीम के रंग में रंगा दिखाई दिया। विद्यार्थियों ने पुराने दौर के फैशन, क्लासिक बॉलीवुड किरदारों और प्रतिष्ठित फिल्मी व्यक्तित्वों की झलक पेश कर पूरे वातावरण को उत्साह और रचनात्मकता से भर दिया।

दिनभर चले कार्यक्रमों में डांस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। विद्यार्थियों ने हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय गीतों पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें ऊर्जा, तालमेल और मंचीय अभिव्यक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। दर्शकों ने भी प्रतियोगियों का जोश बढ़ाते हुए खूब सराहना की।

डांस प्रतियोगिता में:

प्रथम स्थान: ख्याति-प्रतिष्ठा मिश्रा

द्वितीय स्थान: माही रजक

तृतीय स्थान: मुस्कान भारती

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। रेट्रो लुक्स, बॉलीवुड के क्लासिक हीरो-हीरोइन और मशहूर ऑन-स्क्रीन किरदारों की झलक पूरे परिसर में दिखाई दी, जिससे उत्सव का वातावरण और भी जीवंत एवं यादगार बन गया।

Previous Post Next Post