VIDEO : कृष्णा किड्स वर्ल्ड स्कूल, पाटन एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल, DHAMTARI का संयुक्त वार्षिक पिकनिक एवं शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

धमतरी - विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, व्यवहारिक ज्ञान, आपसी सहयोग एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिनांक 20 दिसंबर 2025 को कृष्णा किड्स वर्ल्ड स्कूल, पाटन एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल, धमतरी के विद्यार्थियों के लिए एकदिवसीय वार्षिक पिकनिक एवं शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए उत्साह, आनंद एवं सीख से परिपूर्ण एक यादगार अनुभव रहा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे विद्यालय परिसर से हुआ। विद्यालय की डायरेक्टर अनुपमा उपाध्याय / विनोद उपाध्याय, प्राचार्य मयंक कटकवार, उपप्राचार्या यामिनी साहू तथा धमतरी विद्यालय की प्राचार्या पूजा सिंह के मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एक साथ लाकर यह दिन सौहार्द, अनुशासन एवं उल्लास से भर दिया गया।



बसों द्वारा धमतरी के लिए प्रस्थान

प्रातः 8:30 बजे सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी बसों में सवार होकर धमतरी के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान बच्चों में उत्साह एवं उमंग देखते ही बन रही थी। गीत, बातचीत और मुस्कान से पूरा वातावरण आनंदमय बना रहा।

माँ अंगारमोती माता मंदिर में दर्शन

लगभग 11:00 बजे सभी दल माँ अंगारमोती माता मंदिर के प्रांगण में पहुँचे। पाटन एवं धमतरी विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच आपसी मेल-मिलाप के पश्चात सभी ने कतारबद्ध होकर माता जी के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी द्वारा बच्चों को मंदिर की महिमा एवं धार्मिक महत्व की जानकारी दी गई, जिससे बच्चों में आध्यात्मिक संस्कारों का विकास हुआ।

दर्शन उपरांत बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया, आसपास की दुकानों को देखा तथा अपनी पसंद की वस्तुएँ खरीदीं। तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने वहीं भोजन किया।

विज्ञान संग्रहालय बना शैक्षणिक आकर्षण

इसके पश्चात प्राचार्य के निर्देशानुसार सभी विद्यार्थियों को विज्ञान संग्रहालय ले जाया गया। यहाँ विद्यार्थियों को ज्ञान-विज्ञान से परिचित कराया गया।

विशेष रूप से कक्षा पाँचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को संग्रहालय का अवलोकन कराया गया, जहाँ गाइड द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक प्रदर्शनियों, मॉडलों एवं प्रयोगों का सविस्तार वर्णन किया गया। इससे विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि और जिज्ञासा और अधिक बढ़ी। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त शैक्षणिक अनुभव सिद्ध हुआ। वहीं नन्हे विद्यार्थियों को भी नए विषयों के बारे में जानने का अवसर मिला।

मनोरंजन, खेल एवं नृत्य से सजा दिन

विज्ञान संग्रहालय के पश्चात सभी विद्यार्थी मनोरंजन क्षेत्र पहुँचे, जहाँ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल उपलब्ध थे। बच्चों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ खेलों में भाग लिया तथा अपनी कक्षा शिक्षकों से खेलों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।

इसके साथ ही शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर नृत्य किया और सामूहिक खेल खेले। इन गतिविधियों ने न केवल भरपूर मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि सहपाठियों एवं शिक्षकों के बीच आपसी संबंधों को भी और अधिक मजबूत किया। चारों ओर हँसी-मजाक, चुटकुले और आनंद के पल गूंजते रहे।

सामूहिक भोजन बना विशेष क्षण

दिन का एक विशेष और भावनात्मक क्षण तब आया, जब सभी विद्यार्थी शीतला माता मंदिर प्रांगण में एक साथ बैठकर सामूहिक भोजन करते नजर आए। प्रेम, अपनत्व और अनुशासन के साथ किया गया यह भोजन बच्चों के लिए अत्यंत सुखद अनुभव रहा, जिसने दिन के रोमांच को और भी बढ़ा दिया।

रुद्रेश्वर महादेव दर्शन एवं समापन

पिकनिक का समापन रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन एवं एक सामूहिक छायाचित्र (फोटो सेशन) के साथ किया गया। यह आयोजन विद्यालयों के बीच आपसी समन्वय एवं एक मजबूत विद्यालय समुदाय के निर्माण में ऐसे आयोजनों के महत्व को दर्शाता है।

आयोजन की सफलता में सामूहिक योगदान

कुल मिलाकर यह वार्षिक पिकनिक एवं शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत सफल रहा, जो मस्ती, हँसी और अविस्मरणीय पलों से भरा हुआ था। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के डायरेक्टर श्री विनोद उपाध्याय, प्राचार्य मयंक कटकवार, उपप्राचार्या यामिनी साहू, प्राचार्या पूजा सिंह, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं परिवहन संचालक भाइयों का सराहनीय योगदान रहा। सभी के सहयोग एवं समर्पण से यह कार्यक्रम उत्साह एवं उल्लास के साथ संपन्न हो सका.


Previous Post Next Post