धमतरी, आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन किया जाएगा। धान उपार्जन कार्य को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष समिति प्रबंधक, प्राधिकृत अधिकारी, सुपरवाइजर एवं शाखा प्रबंधकों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने कहा कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक के दौरान धान खरीदी के संबंध में दिए गए निर्देशानुसार पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाएं। उपार्जन केन्द्रों में तोल कांटा, बारदाना, कंप्यूटर, बिजली एवं इंटरनेट सुविधा सहित समुचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने समय पर धान परिवहन, भुगतान एवं गुणवत्ता परीक्षण की पारदर्शिता पर विशेष बल दिया।
जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम ने धान खरीदी प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दी। कार्यशाला में सहकारी बैंक, समिति एवं विपणन संघ के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी प्रबंधकों से कहा गया कि वे किसानों के पंजीयन, तौल और भंडारण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कार्यशाला का उद्देश्य आगामी उपार्जन सत्र को सफल, पारदर्शी और सुचारु बनाना रहा।
